शरद पवार की मुंबई से लखनऊ की तैयारी, एनसीपी लड़ेगी यूपी चुनाव अखिलेश संग मिलाया हाथ।
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 2022 में चुनाव इस बीच कई सारी पार्टियां चुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है।
खबर आ रही है महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ सकती है।
एनसीपी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे, और चुनाव कई सारे मुद्दों पर लड़ा जाएगा महाराष्ट्र की तरह यहां भी हम मुख्य विपक्षी दलों से हाथ मिलाकर भारतीय जनता पार्टी को हर आएंगे।
केके शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि वह उत्तर प्रदेश की राजनीति अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी से हाथ मिला कर शुरू करेंगें।
केके शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा है जो भी आवाज उठा रहा है उसकी आवाज उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार द्वारा दवाई जा रही है।
कहा यह जा रहा है की शरद पवार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं जिसमें वह अपनी एवं अपने पार्टी की पूरे देश में छवि स्थापित करना चाहते हैं।
शरद पवार तीसरा मोर्चा बनाने की विधि अंदर ही अंदर बात करते हैं।
एनसीपी महाराष्ट्र में दूसरे नंबर की पार्टी है, ऐसे में अगर एनसीपी उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ती है तो वह कितना असर डाल पाएगी या कहना मुश्किल होगा।
लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि एनसीपी के हाथ उत्तर प्रदेश में मस्त हैं वह कुछ खास करने की काबिलियत नहीं रखती।