होम Uncategorized पति कर रहा था बिना तलाक दूसरी शादी तभी पत्नी ने आकर...

पति कर रहा था बिना तलाक दूसरी शादी तभी पत्नी ने आकर बवाल मचा दिया।

यह मामला पटना बिहार का है ,पत्नी ने जन अधिकार पार्टी के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चोबे के साथ मिलकर पति के शादी का भंडाफोड़ कर दिया, पति बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने जा रहा था।

पति बिना बताएं पत्नी से धोखे से डिवोर्स के पेपर साइन करवा कर जो उसकी खबर उसको थी भी नहीं और बिना उसे बताएं दूसरी शादी कर रहा था।

पत्नी ने वहां पहुंच कर कहा आप मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो, मेरे साथ साथ आप जो उसकी एक 8 साल की बच्ची थी उसकी भी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो , पत्नी ने कहा अभी शादी क्यों कर रहे हो पहले कर लेते दूसरी शादी मेरा जीवन मेरी बेटी का जीवन दोनों का भविष्य खराब कर रहे हो यह दूसरी शादी करके, ऐसे करता है कोई इतनी अच्छी फैमिली है आपकी ज्ञानगंगा फैमिली और क्या कर रहे हैं आप लोग क्यों कर रहे हो मेरी जिंदगी बर्बाद ऐसे कर कर पत्नी ने गुहार लगाई।

पत्नी ने बताया उसका नाम नम्रता सिंह और उसके पति का नाम सिद्धार्थ सिंह है जो कि 2018 में उससे बगैर बताए डिवोर्स का कागज पर दस्तखत करवा लिए थे, और उसे छोड़ दिया बाद में उसने 2019 में उसे बुलाने की कोशिश की लेकिन एक बार छोड़ने के बाद उसकी पत्नी नहीं आई तो फिर उसने उसे बगैर बताए दूसरी शादी करने का फैसला किया और ना अपनी पत्नी के बारे में सोचा ना आपने 8 साल की बच्ची के बारे में सोचा कि उसकी पत्नी का भविष्य और उसकी 8 साल की बच्ची का फ्यूचर का क्या होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें