आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज आज से होने जा रहा हैं। यूएई और ओमान में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आज पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। 28 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस का भी इस्तेमाल होगा।
वहीं अगर इस विश्व कप के किसी मुकाबला में टाई होता है तो सुपर ओवर से मैच के विजेता का फैसला किया जाएगा। आपको बता दे कि भारतीय टीम, टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वहीं इस मैच को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित है। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि क्रिकेट फैंस के लिए यह बड़ा मैच हो सकता है पर हमारे लिए यह आम मैच की तरह ही होगा।
वहीं इस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नतीजा किसी कारणवश नही निकल सका तो ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को ही इस विश्व कप का फाइनल खेलने का मौका दिया जाएगा। वहीं अगर इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी नतीजा नहीं निकल पाया तो फाइनल खेलने वाली दोनों टीमो को ही संयुक्त विजेता घोषीत कर दिया जाएगा। बता दे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। ताकि मैच का नतीजा निकल सके
आपको बता दे कि विश्व कप जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 6 करोड दिये जाएगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को तीन करोड़ रुपए दिए जाएंगे।