South Africa में टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है, शनिवार शाम को विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है, विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका ऐलान किया
विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही, मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है
विराट कोहली ने अपने मैसेज में लिखा कि वह इस फैसले को लेकर पूरी तरह से पक्के हैं और वह अपनी टीम से कोई धोखा नहीं कर सकते हैं, विराट कोहली ने अपने इस संदेश में बीसीसीआई काशुक्रिया किया, साथ ही रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया
विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा है कि इस सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन कोशिश में किसी ने भी कोई भी कसर नहीं छोड़ी है, मैंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं तो मैं समझता हूं कि मेरे लिए वह चीज़ सही नहीं है
बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी-20, वनडे की कप्तानी छोड़ चुके हैं, टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था, और अब विराट टेस्ट टीम के कप्तान भी नहीं रहे हैं