होम राजनीति लाउडस्पीकर विवाद: सांसद नवनीत राना मुंबई की भायखला जेल से 12...

लाउडस्पीकर विवाद: सांसद नवनीत राना मुंबई की भायखला जेल से 12 वें दिन हुई रिहा, खराब तबीयत के चलते वक्त से पहले हुई रिहाई।

लाउडस्पीकर विवाद अजान हनुमान चालीसा विवाद को लेकर अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राना और उनके पति विधायक रवि राणा को बुधवार मुंबई सेशन कोर्ट ने सशर्त के साथ जमानत दी,

नवनीत राना पिछले 11 दिनों से मुंबई के भायखला जेल में बंद थे,और आज 12 वें दिन तबीयत खराब होने की वजह से समय से पहले रिहाई हो गई, दरअसल नियमों के अनुसार शाम 5:00 बजे तक उनकी रिहाई होनी थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण जल्दी हो गई।

नवनीत राना की रिहाई के साथ उन्हें सीआरपीएफ के साथ मुंबई पुलिस की सुरक्षा दी गई है, रिहाई होने के बाद वे लीलावती अस्पताल जाएंगी जहां उनका चेकअप किया जाएगा इसके बाद वे या तो अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं या उनका स्वास्थ्य ठीक रहा तो वह घर जाएंगे।

किस आरोप में गिरफ्तार हुई थी नवनीत राना।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद में निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था, रामा दंपति के खिलाफ मुंबई पुलिस ने राजद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें