भारत निर्वाचन आयोग आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करेगा, जिसके लिए आयोग ने दोपहर 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता बुलाई है, वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल इस वर्ष 24 जुलाई को पूरा हो रहा है, गौरतलब है कि राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि पूरी होने से पहले चुनाव हो जाना चाहिए, इससे पहले राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई 2017 को चुनाव हुआ था और 20 जुलाई को नतीजे जारी हुए थे
राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य समेत दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुदुचेरी के विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेते हैं
कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव
अपने देश में राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है, जिसमे संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य हिस्सा लेते है लेकिन दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलता है