प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं, पीएम मोदी ने आमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की है, जो बाइडेन और पीएम मोदी की बैठक में अफगानिस्तान मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुआ,दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि तालिबान को अपने वादे पूरे करने होंगे, इस बात पर भी जोर दिया गया कि अफगानिस्तान की धरती को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, वहीं अफगानिस्तान में पाकिस्तान की इतनी सक्रियता रही, ऐसे में मोदी-बाइडेन ने उस पर भी मंथन किया।
QUAD देशों का तालिबानी सरकार पर मंथन
जानकारी के मुताबिक, QUAD बैठक के दौरान चारों देशों द्वारा अफगानिस्तान और वहां की तालिबानी सरकार पर विस्तार से बात की गई है। अफगानिस्तान से जुड़े कई मुद्दों पर राय रखी गई है और भविष्य के उदेश्य भी निर्धारित किए गए,तालिबान के अलावा चीन के खिलाफ भी अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान का कड़ा रुख देखने को मिला है।
QUAD बैठक में पीएम मोदी का चीनी ऐप्स पर कड़ा रुख
QUAD बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी ऐप्स का मुद्दा उठाया था।उन्होंने ‘CLEAN APP MOVEMENT’ को धार देने पर जोर दिया है,उनकी इस पहल का QUAD के दूसरे देशों ने स्वागत किया है, जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा रखा है, किसी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर तो किसी को निजता का हनन करने की वजह से बैन किया गया है।
“पीएम मोदी बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ काम करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि QUAD देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करना होगा, उनकी नजरों में QUAD का उदेश्य ही ये है कि सभी साथ मिलकर दुनिया में शांति स्थापित करें, इसे समृद्धि की ओर ले जाएं।
पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया भारत आने का निमंत्रण
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत निमंत्रण दे चुके पीएम मोदी ने अब राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी न्योता दे दिया है, मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडेन से भारत आने की अपील की है, उन्होंने कहा है कि भारत उनका स्वागत करने को तैयार है। राष्ट्रपति वाइडेन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे।