बीता हफ्ता नचिकेत लेले के फैंस के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें शो में सबसे कम वोट्स मिलने के बाद इंडियन आइडल 12 से बाहर कर दिया गया है। फैंस नचिकेत के एलिमिनेशन से काफी खफा भी हैं। सोशल मीडिया कई लोगों ने उन्हें शो में वापस लेने की मांग भी की है।इस समय सभी के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है, जिसके लिए पवनदीप इस शो को अलविदा कह देंगे। ऐसे में आपका वक्त जाया ना करते हुए बता दें कि आज 1 अप्रैल है और इस दिन अप्रैल फूल मनाया जाता है। पवनदीप राजन के शो छोड़ने का कारण भी अप्रैल फूल ही है।इस हफ्ते शो पर एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) दस्तक देंगी। शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स रेखा की फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करते दिखाई देंगे। इस एपिसोड का इंतजार फैंस बड़ी से कर रहे हैं। बीते हफ्ते शो पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर नजर आई थीं।